4 महीने की इंटर्नशिप पूरी कर वापस कॉलेज लौटे बीएड कॉलेज के विद्यार्थी
फतेहाबाद।
मनोहर मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन फतेहाबाद में बीएड सेकंड ईयर के विद्यार्थी आज अपनी 4 महीने की इंटर्नशिप पूरी करके वापस कॉलेज लौट आए। इन विद्यार्थियों का कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्या डॉ. जनक रानी व स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी इंटर्नशिप के दौरान अपने अनुभवों को स्टाफ के साथ साझा किया। बता दें कि यह विद्यार्थी 25 नवंबर 2024 से 17 मार्च 2025 तक अपनी इंटर्नशिप पूरी करने के लिए जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में गए हुए थे। इंटर्नशिप बीएड सेकंड ईयर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण एक अंग है, इसमें विद्यार्थी स्कूल में वास्तविक शिक्षण अनुभव प्राप्त करते हैंञ इसी के साथ बीएड फस्र्ट ईयर के विद्यार्थियों का भी 22 दिवसीय शिक्षण अभ्यास भी समाप्त हो गया है। यह सभी विद्यार्थी अपना अभ्यास पूरा करके अब महाविद्यालय में आ चुके हैं। सभी विद्यार्थी अपना शिक्षण अभ्यास पूरा करके काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इंटर्नशिप और टीचिंग प्रैक्टिस में विद्यार्थियों को अध्यापन का वास्तविक अनुभव प्राप्त करवाया जाता है जिससे विद्यार्थी अपने अध्यापन कार्य में निपुण हो जाता है। इसी के साथ सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय में पुन: उनका स्वागत किया गया।