मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा साप्ताहिक शिविर का आयोजन किया गया है। इस कैम्प का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक महेता के दिशा निर्देशन में एनएसएस प्रभारी डॉ. कमला जोशी एवं ललित चोपड़ा के द्वारा करवाया जा रहा है। एनएसएस कैम्प के पहले दिन का शुभारंभ विद्यार्थियों को व्यायाम और योगा करवाकर किया गया। प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने विद्यार्थियों को एनएसएस के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को एनएसएस से जुडऩे का आह्वान करते हुए कहा कि एनएसएस छात्रों को समाज सेवा के माध्यम से अनुभव प्रदान करता है जिससे वे सामुदायिक विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। इस प्रकार के कैम्पों में भाग लेने से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक कौशल और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। एनएसएस में भाग लेने से छात्रों को सरकार और गैर सरकारी संगठनों में भी नौकरी के अवसर मिलते हैं। इसके बाद प्राचार्या ने एनएसएस कैम्प के दौरान समाज सेवा के लिए वॉलिंटियर्स को अपने अडॉप्ट किए गए गांव भोडिय़ा खेड़ा के लिए रवाना किया गया। गांव में पहुंचे वॉलंटियर्स द्वारा सफाई अभियान चलाया गया और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। इसके साथ वॉलंटियर्स ने बाबा रामदेव मन्दिर में जाकर दर्शन किए और मन्दिर की सफाई भी की। एनएसएस इंचार्ज डॉ. कमला जोशी ने वॉलंटियर्स द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और शिविर के दौरान होने वाली अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।