सात दिवसीय एनएसएस कैंप (21.03.2025 से 27.03.2025) का समापन समारोह एक संगठित और प्रेरणादायक कार्यक्रम रहा। इस कैंप की शुरुआत पहले दिन भोडिया खेडा में पंचायत सभा की साफ सफाई की और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे लगाए। इसी के साथ बाबा रामदेव मन्दिर मे गए और दर्शन किए और मन्दिर परिसर की सफाई भी बड़े मन से की। दूसरे दिन कॉलेज से सरकारी हस्पताल तक सभी NSS Volentiers ने नशा मुक्ति के नारे लगाते हुए बड़े जोश के साथ रैली निकाली, सरकारी हस्पताल मे नशा मुक्त केंद्र मे गए, और वहाँ नशे से ग्रसत युवको से भी बातचित की और नशे के बारे मे जाना। तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने गुरुद्वारा झाड़ साहब का भ्रमण कर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त किया। झाड़ साहिब गुरुद्वारा मे volentiers ने संगत की सेवा की और गुरुद्वारे की सफाई मे भी अपना योगदान दिया।
उसी के साथ सभी volentiers ने झुग्गी झोपड़ी में जाकर गरीब बच्चो को कपड़े व खाने का सामान भी दिया। इसी दिन शहीदी दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एन एसएस यूनिट के द्वारा आज शहीदी स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । चौथे दिन गुरु कृपा अपना घर मे गए जो की एक वृद्ध आश्रम है। यहाँ सभी volentiers ने वहाँ मौजूद बजुर्ग व वृद्ध लोगो से बातचित की एवं उनके साथ समय व्यतीत किया। इसी की साथ वो गऊशाला मे गए, वहाँ गायों को चारा डाला ।
पांचवें दिन विश्वास रिहैबिलिटेशन सेंटर का दौरा किया गया, जिससे समाज में सुधार और पुनर्वास के प्रयासों को करीब से समझने का अवसर मिला।छठे दिन
विद्यालय में स्वच्छता शपथ ली गई, योग और मेडिटेशन सत्र आयोजित किया गया तथा विद्यालय की सफाई और पौधारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए।
अंतिम दिन समापन समारोह दिनेश जी आरएस एस को कालेज परिसर मे आमंत्रित किया गया जिन्होंने एनएसएस वालंटियर को एक उभरता हुआ नौजवान संबोधन के द्वारा सामाजिक कार्यों में भाग लेकर भारत को सुदृढ़ बनाने का आवाहन किया ।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें स्वयंसेवकों ने गीत, नृत्य और नाटक के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रमाण पत्र वितरण समारोह हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अंत में, एन एस एस इंचार्ज डॉक्टर कमला जोशी के द्वारा समापन भाषण के दौरान कैंप के उद्देश्यों और उपलब्धियों पर चर्चा की गई, साथ ही सभी आयोजकों, स्वयंसेवकों और प्रधानाचार्या व सभी स्टाफ सदस्यो का आभार प्रकट किया गया। यह पूरा कैंप सेवा, अनुशासन, जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करने वाला रहा।प्रधानाचार्य डॉक्टर जनक मेहता ने सात दिवसीय एनएसएस के कैंप के समापन समारोह पर सभी स्टाफ सदस्यों व एन.एस एन इंचार्ज को बधाई दी ।