मनोहर मैमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम खेलकूद की भावना और छात्रों के शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का कुशल आयोजन स्पोट्र्स क्लब के इंचार्ज पुनीत द्वारा करवाया गया। इस एथलेटिक मीट में कॉलेज के 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेलों में दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक आदि खेल शामिल थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को खेलकूद की महत्ता और अनुशासन की सीख दी। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। खेलों में भाग लेेने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एथलेटिक मीट में प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। कॉलेज प्राचार्य ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए और उनकी मेहनत की सराहना की गई। स्पोट्र्स क्लब के इंचार्ज पुनीत ने बताया कि लड़कियों के वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सुदेश, अनिशा और प्रिया, 200 मीटर दौड़ में इशुदेश, आरती और प्रिया, 400 मीटर दौड़ में सुदेश, निधि और अनिशा, शॉटपुट में सुदेश, शीना और मानिका तथा लोंग जम्प में सुदेश, अनिशा और प्रियंका ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। लडक़ों के वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अमित, मोहित व लवकुश, 200 मीटर दौड़ में मोहित, लवकुश व चन्द्रमोहन, 400 मीटर दौड़ में लवकुश, मोहित और अमित, शॉटपुट में पवन, अमित और मोहित तथा लोंग जम्प में मोहित, अमित और लवकुश ने क्रमश पहला, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।