मनोहर मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, फतेहाबाद में प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों के लिए ‘रिज़्यूम तैयारी कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट सेल प्रभारी सहायक प्राध्यापक बलवंत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रभावी रिज़्यूम तैयार करने की कला में दक्ष बनाना और भविष्य की प्लेसमेंट संभावनाओं के लिए तैयार करना है। कार्यशाला में कम्प्यूटर अनुदेशक ललित कुमार, विद्यार्थियों को रिज़्यूम तैयार करने की आधुनिक तकनीकों, पेशेवर प्रारूपों और आवश्यक कौशलों के बारे में प्रशिक्षण दिया। यह कार्यक्रम आईसीटी क्लब के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कम्प्यूटर अनुदेशक ललित कुमार ने कहा कि प्रभावी बायोडाटा का महत्व यह है कि यह आपके कौशल, अनुभव और योग्यता को बताता है। रिज़्यूम यह समझने में मदद करता है कि आप किसी पद के लिए कितने उपयुक्त हैं। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. जनक रानी ने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यशाला में भाग लेकर अपने करियर निर्माण के इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाने की अपील की है वहीं वर्कशॉप के सफल आयोजन के लिए प्लेसमेंट सैल को बधाई भी दी।