बढ़ती गर्मी में पक्षियों के लिए बीएड कॉलेज में लगाए गए सकोरे और घोंसले
गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है, मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है, लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है। ऐसे में हर व्यक्ति को अपने घरों ही छतों व अन्य स्थानों पर पक्षियों के लिए पीने का पानी अवश्य रखना चाहिए। इसके मद्देनजर मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में एनएसएस यूनिट के द्वारा बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए पीने के पानी का प्रबंध किया गया। महाविद्यालय में अलग-अलग जगह पर पक्षियों के लिए पानी के लिए सकोरे व घंोसले टांगे गए व दाने के लिए प्रबंध किया ताकि बढ़ती गर्मी में पक्षियों को किसी प्रकार की समस्या ना आए। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जनक रानी ने एनएसएस यूनिट के छात्रों को प्रकृति प्रेम के बारे में बताया वह भविष्य में पक्षियों के लिए दाने व पानी का प्रबंध करने के लिए प्रेरित किया ताकि बच्चे प्रकृति के साथ जुडक़र अपना जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी में पक्षियों को बचाने के लिए, उनके लिए पानी की व्यवस्था करना बहुत जरूरी है। आप घर के बाहर, छत पर या बालकनी में मिट्टी के बर्तन में पानी रख सकते हैं। पानी के साथ थोड़ी मात्रा में गुड़ भी मिलाएं, इससे पक्षियों को गर्मी से राहत मिलेगी और वे हाइड्रेटेड रहेंगे। इस अवसर पर एनएसएस यूनिट के इंचार्ज पुनीत कुमार वह अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।