मनहोर मेमोरियल एडुकेशन कॉलेज फतेहाबाद में यूथ डे स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के रूप में मनाया गया (12-01-2024)
lalit2024-09-19T10:59:45+05:30दिनांक 12 जनवरी 2024 वार शुक्रवार को हरियाणा एड्स कन्ट्रोल सोसायटी फतेहाबाद व मनहोर मैमोरियल एडुकेशन कॉलेज रेड रुबन क्लब फतेहाबाद के सहयोग से मनहोर मेमोरियल एडुकेशन कॉलेज फतेहाबाद में यूथ डे स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के रूप में मनाया गया इस प्रोग्राम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य जनक ने की इस मौके पर मुख्य अतिथि पहुँचे डॉ राकेश कस्वा आँख रोग विशेषज्ञ सिविल हॉस्पिटल फतेहाबाद ने बताया कि यूथ डे: हर साल 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, ये दिन इसलिए खास हैं क्योंकि इस दिन स्वामी विवेकानन्द का जन्म हुआ था। विवेकानंद के [...]