बसंत पंचमी पर व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन
lalit2025-02-04T10:48:27+05:30मनमोहन मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बसंत पंचमी के शुभ अवसर कल्चरल कमेटी की तरफ से बसंत पंचमी के अवसर पर पर "डिश मेकिंग प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों में पाक-कला के प्रति रुचि बढ़ाना था, बल्कि भारतीय परंपरा और त्योहारों से जुड़ाव को भी मजबूत करना था। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक और आधुनिक व्यंजनों को मिलाकर रचनात्मकता का परिचय दिया। पीले रंग की थीम को ध्यान में रखते हुए खिचड़ी, केसरी हलवा, बेसन के लड्डू, मीठे चावल, आमरस, और हल्दी वाले व्यंजन तैयार किए गए। प्रतिभागियों ने स्वाद, प्रस्तुति और पोषण मूल्य [...]