‘छात्र जीवन में भगवद् गीता का महत्व’ विषय विशेष सत्र
lalit2025-02-04T10:53:26+05:30एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में ‘छात्र जीवन में भगवद् गीता का महत्व’ विषय पर एक सप्ताह तक विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया। इन सत्रों का उद्देश्य भगवद् गीता की शिक्षाओं के महत्व को छात्रों के जीवन में रेखांकित करना और इसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर प्रकाश डालना था। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं डॉ. ज्योति, डॉ. कमला जोशी, सुनीता तलवार, डॉ. नरेंद्र कुमार और सुमन मैडम ने भगवद् गीता के श्लोकों की व्याख्या की और आधुनिक जीवन में, विशेषकर छात्रों के जीवन में, गीता के उपदेशों की प्रासंगिकता पर चर्चा की। डॉ. ज्योति ने श्लोकों और उनके व्यावहारिक ज्ञान पर प्रकाश [...]