बीएड कॉलेज में मनाया गया एनएसएस दिवस, लक्ष्य गीत के साथ हुई शुरूआत (24-09-2024)
lalit2024-09-24T11:49:56+05:30मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में एनएसएस दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस के लक्ष्य गीत ‘उठे समाज के लिए उठें-उठें. जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें—जगें’ के साथ की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएड कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने किया वहीं संचालन एनएसएस इंचार्ज डॉ. कमला जोशी ने किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने गीत, भाषण व कविताओं के माध्यम से एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डाला। एनएसएस इंचार्ज डॉ. कमला जोशी ने बताया कि एनएसएस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर विद्यार्थियों को समाज के साथ चलना सिखाया जाता है। एनएसएस की औपचारिक [...]