बीएड कॉलेज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, पूर्व छात्रों ने कॉलेज में बिताए पलों को किया याद (15-08-2024)
lalit2024-09-20T10:45:10+05:30मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव ‘हर घर तिरंगा’ के रुप में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी, एलुमनी सहित समस्त स्टॉफ सदस्यों व विद्यार्थियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. कमला जोशी के नेतृत्व में उपस्थित विद्यार्थियों ने सामूहिक ड्रिल की तथा वीरों का वंदन करते हुए उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देश-भक्ति के नारे लगाते हुए एकता, अखण्डता तथा आपस में भाईचारा बनाए रखने का संकल्प लिया। स्वतंत्रता दिवस के [...]