युवा मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत विधार्थियो ने अपना वोटर रजिस्ट्रेशन करवाया (08-04-2024)
lalit2024-09-19T14:28:14+05:30मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद के विद्यार्थियो द्वारा एमएम पी.जी कॉलेज में आयोजित युवा मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत विधार्थियो ने अपना वोटर रजिस्ट्रेशन करवाया। तथा रंगोली व मेहंदी रचना के द्वारा मजबूत लोकतंत्र बनाने का संदेश दिया। शिक्षण महाविधालय की प्राचार्या डॉ जनक रानी ने इन सुंदर प्रस्तुतियो के लिए विद्यार्थियो को शुभकामनाएं। और विद्यार्थियो को बिना किसी जातिगत भेदभाव के, बिना किसी मादक पदार्थ का प्रयोग किए अपना 100% मतदान के लिए जागरुक किया।