“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान (07-09-2024)
lalit2024-09-20T11:21:39+05:30"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड फतेहाबाद क्षेत्र ने फतेहाबाद जिले में वृक्षारोपण का अभियान चलाया। इसके तहत एम एम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के एनएसएस यूनिट को इसके बारे में जागरूक किया और एनएसएस यूनिट के बच्चों ने वृक्षारोपण में भाग लिया। इस मोके पै एचएसपीसीबी के वैज्ञानिक 'बी' दीपक, एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. जनक मेहता, एचएसपीसीबी के अन्य कर्मचारी, कॉलेज का सभी स्टाफ और छात्र मौजूद रहे।