मैनेंजमेंट-स्टाॅफ मिटिंग का आयोजन
lalit2024-12-20T13:49:07+05:30आज मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में सी.आई.आर.डी. विभाग के तत्वाधान में मैनेंजमेंट-स्टाॅफ मिटिंग का आयोजन किया गया। इस मिटिंग की अध्यक्षता महाविद्यालय के उप-प्रधान श्री संजीव बतरा ने की। उन्होंने मिटिंग के दौरान कहा कि आगामी 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक विश्वविद्यालय के कैलेंडर के अनुसार महाविद्यालय में अवकाश रहेंगा तो इन अवकाश के दिनों में प्रत्येक स्टाॅफ सदस्य अवश्य अपने आप को अपडेट करें। उन्होंने स्टाॅफ सदस्यों को इन दिनों में कुछ रिसर्च पेपर/बुक्स लिखनने के लिए प्रेरित किया व उन्हें अच्छे जरनल्स में छपवाने का आग्रह किया। उन्होंने महाविद्यालय की लाइब्ररेरी में गीता प्रैस गोरखपुर की कुछ अच्छी [...]