एम.एम. कॉलेज ऑफ एजुकेशन का शानदार रहा बी.ए.बी.एड. का परिणाम, महक, निर्मल व आरती रही प्रथम
lalit2024-09-19T12:29:25+05:30चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा द्वारा घोषित किए गए चार वर्षीय इंटीग्रेटीड बी.ए.बी.एड. के प्रथम व तृतीय सैमेस्टर के परीक्षा परिणामों में मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद के विद्यार्थियों का परिणाम बहुत ही शानदार रहा। इन परीक्षा परिणामों में तृतीय सेमेस्टर में महाविद्यालय की छात्रा महक व निर्मल ने 79.27 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम, मनीषा ने 78.91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व नैन्सी ने 78.36 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बी.ए. बी.एड प्रथम सैमेस्टर में आरती ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, शालिनी ने 77.45 प्रतिशत अंक प्राप्त कर [...]