पूर्व छात्र संघ की ओर से जीवन कौशल विषय पर व्याख्यान (05-01-2024)
lalit2024-09-19T10:51:15+05:30एम. एम. शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद में पूर्व छात्र संघ की ओर से जीवन कौशल विषय पर व्याख्यान करवाया गया I इस व्याख्यान में मुख्या वक्ता के रूप में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद में प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत महाविद्यालय की पूर्व छात्रा ललिता रानी रही I उन्होंने अपने इस व्याख्यान में महाविद्यालय के छात्रों को जीवन को सरल, सहज ढंग से जीने के तरीकों से अवगत करवाया, जिसमें उन्होंने समय प्रबंधन, चिंतन, स्वयं की देखभाल आदि विषयों पर विस्तार से बताया ताकि सभी विद्यार्थियों के नैतिक, मानसिक विकास में मदद मिल सके और वे अपने जीवन की चुनौतियों का [...]