छात्रों को एबीसी (एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट )आईडी बनाने और इसके उपयोग के बारे में बताया (20-01-2024)
lalit2024-09-19T11:26:56+05:30एनएसएस और आईसीटी सेल की तरफ से आज मनोहर मेमोरियल शिक्षण संस्थान में छात्रों को एबीसी (एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट )आईडी बनाने और इसके उपयोग के बारे में बताया गया । कालेज की प्रोफेसर सुनीता रानी ने बताया कि NEP 2020 के अनुसार आने वाले समय मेंएबीसी ID बहुत ही जरूरीहोगी इससे छात्रों के सारेऑनलाइन कार्य व उसके सारे डॉक्यूमेंट डिजिटल प्राप्त होंगे साथ ही छात्रों को पढ़ाई बीच में छोड़ने पर .उसके क्रेडिट उसके एबीसी बैंक में जमा हो जाएंगे वह उसे आगे पढ़ाई जारी रखने में सहायता करेंगे और छात्र सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे ।डीआर [...]