एम.एम. शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद में नव वर्ष का उत्सव (03-01-2024)
lalit2024-09-19T10:51:55+05:30स्थानीय एम.एम. शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद में नव वर्ष का उत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया I इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने विचार रखे I सर्वप्रथम सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलित करके शिक्षा ग्रहण करने और अच्छे अध्यापक बनकर शिक्षा का प्रसार करने का आशीर्वाद प्राप्त किया I छात्रा नैंसी ने भजन गाकर सभी का मंन मोह लिया I सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने अपने-अपने रेसुलेशन शेयर किए I इस अवसर पर महक व पलक ने सभी को शपथ दिलाई I आध्यात्मिक प्रकोष्ठ की [...]