Mothers Day Celebration
wpadmin2023-06-27T22:41:27+05:30मदर्स डे पर एमएम बीएड कॉलेज में उपहार बनाओ प्रतियोगिता, संदीप व पूजा रही प्रथम दुनिया का सबसे खूबसूरत शब्द है 'मां' : डॉ. जनक रानी मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ और फाइल आर्ट क्लब की ओर से मातृदिवस के अवसर पर मां के लिए 'उपहार बनाओ प्रतियोगिता' करवाई गई। इस प्रतियोगिता में बीएड, बीएबीएड और डीईआरएड के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने मातृप्रेम को प्रदर्शित करते हुए तरह-तरह के उपहार बनाए। इस प्रतियोगिता को करवाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के भावनात्मक विकास के साथ-साथ रचनात्मकता को विकसित करना रहा। इस प्रतियोगिता [...]