दिनांक 20.02.25 को Dr. A.P.J. Abdul Kalam हाउस की वीकली असेंबली आयोजित की गई जिसका टॉपिक था ‘माइंडफूलनेस ।
Mindfulness का हिंदी में अर्थ सचेतनता, ध्यानपूर्णता या जागरूकता होता है। यह मन को वर्तमान क्षण में पूरी तरह केंद्रित रखने और बिना किसी पूर्वाग्रह के स्थिति को स्वीकार करने की अवस्था को दर्शाता है। हाउस के विद्यार्थियों ने उदाहरण सहित टॉपिक पर विस्तार से चर्चा की।