मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद में एन.एस.एस. विभाग के प्रभारी डॉ. गुंजन बजाज के द्वारा साईबर क्राईम विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन करवाया गया
जिसमें श्रीमान ओम प्रकाश चुघ, एस.एच.ओ., पुलिस स्टेशन, फतेहाबाद से अपनी टीम के साथ आये तथा विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब हम इन्टरनेट का उपयोग करते है तो किस प्रकार से हमारे साथ धोखाधड़ी हो सकती है। इस प्रकार की धोखाधड़ी से किस प्रकार हम अपने आप को सुरक्षित रख सकते है। उनकी टीम ने विस्तारपूर्वक बताया कि अगर कोई भी साईबर क्राईम का शिकार होता है तो वह हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
इस अवसर पर टीम में ए.एस.आई. नत्थू राम, ए.एस.आई. चन्द्र कांता, ए.एस.आई. गोविंद, ए.एस.आई. शैलजा, सब-इंस्पेक्टर प्रियंका, अमनदीप तथा देवेन्द्र भी मौजूद रहें। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक मैहता ने उपरोक्त टीम का कॉलेज पहुँचकर विद्यार्थियों को जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया तथा विद्यार्थियों को इस प्रकार के व्याख्यान सुनकर अपने जीवन में इस तरह के साइबर क्राईम से बचे रहने के लिए प्रेरित किया।