मदर्स डे पर एमएम बीएड कॉलेज में उपहार बनाओ प्रतियोगिता, संदीप व पूजा रही प्रथम
दुनिया का सबसे खूबसूरत शब्द है ‘मां’ : डॉ. जनक रानी
मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ और फाइल आर्ट क्लब की ओर से मातृदिवस के अवसर पर मां के लिए ‘उपहार बनाओ प्रतियोगिता’ करवाई गई। इस प्रतियोगिता में बीएड, बीएबीएड और डीईआरएड के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने मातृप्रेम को प्रदर्शित करते हुए तरह-तरह के उपहार बनाए। इस प्रतियोगिता को करवाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के भावनात्मक विकास के साथ-साथ रचनात्मकता को विकसित करना रहा।
-
Gift Making Competition on Mothers Day (12.05.2023)See images »
इस प्रतियोगिता का संचालन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सुमन बिश्नोई और फाइन आर्ट क्लब प्रभारी अमनप्रीत कौर द्वारा किया गया जबकि निर्णायक की भूमिका डॉ. गुंजन बजाज, डॉ. ज्योति व मधु द्वारा निभाई गई। प्रतियोगिता में संदीप व पूजा ने प्रथम, निशिमा और तनवी ने द्वितीय तथा मनीषा व पिंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के अंत में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने सभी विद्यार्थियों को मातृदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुनिया का सबसे खूबसूरत शब्द ‘मां’ है। मां को सम्मान देने और उनके महत्व को समझने के लिए साल में एक दिन ऐसा आता है जो दुनिया की सभी मां के लिए समर्पित होता है। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेवारी बनती है कि अपनी मां को कभी दु:खी न करें।समाज में कभी ऐसे काम न करे, जिससे मां को झुकने पड़े। हमेशा उनका सम्मान करें। तभी हम मदर्स डे के महत्व को समझ सकेंगे। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों के साथ-साथ सफल आयोजन के लिए स्टाफ सदस्यों को भी बधाई दी।
#mothersday #motherday2023 #motherdayspecial #motherlove #womencell #fineartclub #cdlu #mmpgcollege #education #college #teacher