आज स्थानीय मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद में नववर्ष के उपलक्ष्य में आध्यात्मिक प्रकोष्ठ की तरफ से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभाराम्भ बी.एड., डी.एल.एड. एवं डी.एल.एड. के विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों को तिलक लगा कर व बुके दे कर किया। कार्यक्रम का आरम्भ महाविद्यालय प्राचार्या डा. जनक रानी ने स्टाॅफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों के साथ मां सरस्वती की अर्चना व दीप प्रज्जलवित करके किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नववर्ष पर अपने विचार व्यक्त करते हुए रंगारंग कार्यक्रम द्वारा नववर्ष उत्सव को बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाॅफ सदस्यों ने हर दिन, हर पल कुछ नया सिखने का प्रण लिया। महाविद्यालय की प्रबंधक समिति व प्राचार्या ने कार्यक्रम के अंत में सभी स्टाॅफ सदस्यों व विद्यार्थियों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की व कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रभारी सुनीता तलवाड़ को बधाई दी।