एमएम बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, मनीषा रही यूनिवर्सिटी टॉपर
सीडीएलयू की टॉप 10 सूची में कॉलेज की 4 छात्राओं ने बनाई जगह, कॉलेज में बंटी मिठाईयां
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में घोषित बी.ए.बी.एड. के परिणाम में फतेहाबाद के एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज और फतेहाबाद का नाम रोशन किया है। सीडीएलयू द्वारा घोषित टॉप 10 सूची में एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने चार स्थानों पर कब्जा कर अपना परचम लहराया। इस शानदार परीक्षा परिणाम से कॉलेज में खुशी की लहर दौड़ गई। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राजीव बत्रा, चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा, उपप्रधान संजय बत्रा, सचिव विनोद मेहता एडवोकेट सहित सभी पदाधिकारियों ने कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी, विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और इसे गौरवान्वित करने वाला पल बताया। कॉलेज में विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने भी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस शानदार परिणाम पर बधाई दी। कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने बताया कि सीडीएलयू द्वारा हाल ही में बी.ए.बीएड. चतुर्थ समैस्टर का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। इस परिणाम में कॉलेज के 4 विद्यार्थियों ने टॉप टेन में अपना नाम दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज की छात्रा मनीषा 650 में से 514 अंक होकर एक अन्य छात्रा के साथ संयुक्त रूप से यूनिवर्सिटी टॉप किया। इसके अलावा कॉलेज की छात्रा निर्मल ने 511 अंक लेकर चौथे स्थान पर महक 510 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर व नैन्सी शर्मा 506 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रही है। उन्होंने इन सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। टॉपर रहे विद्यार्थियों ने भी इस शानदार परिणाम का श्रेय कॉलेज के मेहनती स्टाफ सदस्यों को दिया।