मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में दिनांक 23 जून को आई.क्यू.ए.सी विभाग, प्लेसमेंट सैल व आई.सी.टी. क्लब की तरफ से एक ऑन-लाइन वेबिनार का आयोजन ” ई पोर्टफोलियो” विषय पर किया गया जिसमे महाविद्यालय स्टॉफ, बी.एड., डी.एल.एड. के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज करर्वाइ ।
इस वेबिनार में मुख्यवक्ता के रुप में डा. महेश, असिस्टेंट प्रोफेसर एस.एन.डी.एन. महिला विश्वविद्यालय मुम्बई से विशेष रुप से आमन्त्रित थे।
डा. महेश ने ई-प्रोर्टफोलियों को बहुत ही आसान शब्दों में परिभाषित करते हुए इसकी आवश्यकता, प्रक्रिया कि हम किस प्रकार से अपना स्वयं का पोर्टफोलियो किस प्रकार से बना कर उसका उपयोग कर सकते हैं है को प्रैक्टिकल तरीक े से करके दिखा विस्तार पूर्वक समझाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. जनक रानी ने डा. महेश का धन्यवाद करते हुए आज के तकनीकी समय में ई पोर्टफोलियो की महता को बताते हुए उपस्थित समूह को अपना-अपना ई पोर्टफोलियो बना उसका प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा साथ ही वेबिनार को सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम इंचार्ज डा. कविता बतरा, डा. नरेंदर कुमार व ललित चोपड़ा को बर्धाइ व शुभकामनाए प्रदान की ।