मिशन लाइफ को लेकर बीएड कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
हमें पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रेरित करता है मिशन लाइफ : डॉ. जनक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेेकर शुरू किए मिशन लाइफ के तहत मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में एसएसएस इकाई का भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एनएसएस इंचार्ज प्रो.कमला जोशी की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण और मानव जीवन पर इसके प्रभाव को लेकर विस्तार से अपने विचार रखे। कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने प्रयासों को जारी रखने का आह्वान किया और कहा कि हम अपनी लाइफस्टाइल में थोड़ा-बहुत बदला कर पर्यावरण की क्षति होने से बचा सकते है। यह मिशन लाइफ हमें पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रेरित करता है।
एनएसएस इकाई इंचार्ज प्रो. कमला जोशी ने बताया कि मिशन लाइफ के तहत कॉलेज में अनेक तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिसकी शुरूआत आज भाषण प्रतियोगिता से की गई है। प्रतियोगिता में आजाद ने प्रथम, सुमित ने द्वितीय तथा किरण बाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कहा कि आज हमारे ग्लेशियर पिघल रहे हैं, समुंद्रों का जलस्तर बढ़ रहा है, हमारी नदियां सूख रही हैं, मौसम अनिश्चित हो रहे हैं और ये बदलाव लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि क्लामेट चेंज को सिर्फ पॉलिसी मेकिंग पर नहीं छोड़ा जा सकता है। मिशन लाइफ हमें प्रेरित करता है कि हम सब अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसा बहुत कुछ कर सकते हैं, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा हो। प्लास्टिक बैग का ही उदाहण लें, हमें प्लास्टिक की थैली धड़ल्ले से इस्तेमाल करने की आदत लग गई है जो कि हमारी प्रकृति में जहर के समान है। मिशन लाइफ बताता है कि अगर प्लास्टिक छोड़ हम कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें तो बड़े स्तर पर पर्यावरण को बचा सकते हैं। इसी तरह विद्यार्थियों ने विभिन्न उदाहरण देकर पर्यावरण संरक्षण को जीवन का अहम हिस्सा मानने की बात कही। प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।
#NSS #cdlu #saynotoplastic #environment #speachcompition #education #mmpgcollege #teacher