International Yoga Day

2023-02-21T12:37:32+05:30

आज मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में अन्तर्राष्टीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया जिसका विषय था "मानवता के लिए योग" इस शिविर में श्रीमती मंजू चोपड़ा जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति फतेहाबाद, दीपक प्रजापति व् रितू प्रजापति ने योग प्रोटोकॉल के अनुसार बहुत सारे आसन विद्यार्थियों को सिखाये। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जनक रानी ने कार्यकर्म इंचार्ज व् NSS Coordinator, डॉ. गुंजन नारंग व् समस्त स्टाफ सदस्यों को व् उपस्थित B.Ed and D.El. Ed विभाग के विद्यार्थियों को योग दिवस की बधाई देते हुए अपनी शुभकामनायें प्रदान की